अभी कारण बताओ नोटिस के निर्देश, फिर होगी निलंबन की कार्यवाही:- संभागीय आयुक्त
ग्वालियर:- जननी सुरक्षा योजना के प्रकरणों में भुगतान में कदापि देरी न हो, अन्यथा संबंधित जिले के डीपीएम (डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट मैनेजर) स्वास्थ्य मिशन के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। यह बात संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने इस आशय की शिकायत सामने आने पर गूगल मीट में कही। उन्होंने ग्वालियर – चंबल संभाग के संबंधित जिले के डीपीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा यदि शीघ्र संबंधित हितग्राहियों को भुगतान नहीं हुआ तो डीपीएम के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने गूगल मीट के जरिए ग्वालियर – चंबल संभाग के सभी जिलों के अपर जिला दण्डाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा कर कोविड-19 की तीसरी लहर रोकने के लिये किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। साथ ही अंकुर अभियान के तहत हो रहे वृक्षारोपण के बारे में जानकारी ली।
संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने गूगल मीट में निर्देश दिए कि दोनों संभागों के सभी जिलों में हर 50 घर के ऊपर नियुक्त किए गए व्यक्ति के माध्यम से सुपर स्प्रेडर की पहचान कराकर उनकी कोरोना जाँच कराएं। साथ ही शतप्रतिशत सुपर स्प्रेडर का टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराने के लिये क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ नियमित रूप से बाजारों और बड़े – बड़े गाँवों का भ्रमण करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि जो दुकानदार कोविड अनुकूल व्यवहार पालन में अच्छा काम करें उन्हें साप्ताहिक रूप से पुरस्कृत कराकर उनके फोटो सहित बैनर लगवाए जाएँ, जिससे अन्य दुकानदार भी कोविड अनुकूल व्यवहार पालन के लिये प्रेरित हो सकें। श्री सक्सेना ने अंकुर अभियान के तहत 4×4 साईज के गड्डों में 5 से 6 फीट के पौधे रोपने के निर्देश भी गूगल मीट में दिए। उन्होंने कहा वृक्षारोपण करने वाले सभी लोगों का वायुदूत एप पर पंजीयन अनिवार्यत: कराया जाए। साथ ही निर्धारित अंतराल पर पौधे के फोटो भी अपलोड किए जाएं।