आज के तनावयुक्त दौर में घनी बसावट के बीच स्मार्ट सिटी द्वारा आम लोगों के लिए पार्कों का पुनर्विकास स्वास्थ लाभ लेने के उद्देश्य से किया गया:- श्रीमती जयति सिंह
ग्वालियर:- केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई स्मार्ट सिटी परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य था आम लोगों के जीवन की सुगमता, इसका एक मुख्य बिंदु आज के इस तनावयुक्त दौर में लोगों को घनी बसाहट के बीच ऐसे स्थान उपलब्ध कराना जहां वे अपनी व्यस्त दिनचर्या में व्यायाम, योगा, ध्यान व खेलकूद जैसी गतिविधियों को अंजाम दे सकें। इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। स्मार्ट सिटी द्वारा इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुये शहर मे 3 पार्क व 3 खेल मैदानों का पुनर्विकास किया गया है। इन सभी पार्कों में योग के लिये व्यवस्थित स्थान उपस्थित हैं कहाँ सैंकड़ों शहरवासी योग कर खुद को स्वस्थ रखते हैं। कोरोना के चलते इस वर्ष योगा फ्रोम होम थीम को अपनाया गया है। हालात सामान्य होने के पश्चात एक बार फिर लोग सामाजिक जगहों पर योग से लाभ ले सकेंगे। ग़ौरतलब है कि अभी भी नियमित योग अभ्यार्थी सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए पार्कों व खुली जगहों पर व्यायाम कर रहे हैं।
शहर मे पार्को की बात करे तो जहां एक ओर पार्कों में बच्चे रंग बिरंगे झूलों पर खिलखिलाते सवारी करते दिखते हैं वहीं वरिष्ठ नागरिक, महिलाएँ व पुरुष वॉकिंग, जॉगिंग, योगा, ध्यान व अन्य खेल खेलते प्रायः देखे जा सकते हैं। समाज के सभी वर्गों के लिए ये तीनों पार्क उनकी दिनचर्या का एक अभिन्न अंग बन गए हैं। शहर के लेडिज पार्क, नेहरु पार्क, व शिवाजी पार्क पर सुबह-शाम सैर के लिए लोगों का जाना शुरु हो गया है। वही पार्क बच्चों की हंसी-ठिठोली व धमा चौकडी से आबाद हो गए हैं। गौरतलब है कि वर्षों से नियमित सैर पर जाने वाले लोगो के लिये पार्को के बंद होने से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन पार्को के खुलने से लोगों को काफी राहत मिली है विशेष कर ऐसे व्यक्ति जिन्हें डायबिटीज या हृदय रोग आदि की समस्या है उन्हें फायदा हुआ है। क्योंकि डायबिटीज के रोगियों को डॉक्टर की सलाह के मुताबिक योगा व सैर पर जाना फायदेमंद होता है।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें जानकारी देते हुये बताय़ा कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा एबीडी क्षेत्र के अंतर्गत तीन पार्क सहित खेल मैदानो को अत्याधुनिक तरिके से विकसित किया गया है, लेकिन अनलाँक की प्रक्रिया के बाद से इन पार्को औऱ खेल मैदानो मे सीमित संख्या में शहरवासी पहुंच रहे है। इन सभी स्थलों पर योगाभ्यास के लिये प्रावधान किया गया है। सामान्य स्थिति में शहरवासी बड़ी संख्या में इन पार्कों में योग व व्यायाम करते हैं तथा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हैं।
ऐसे में कोविड-19 के बचाव को लेकर पार्को औऱ खेल मैदानो में रखरखाव करने वाली कंपनी को खास निर्देशित किया गया है कि वह पार्को औऱ खेल मैदानो में कोविड19 के बचाव को लेकर जारी गाईड लाईन का पालन करवाना सुनिश्चित करें साथ ही इन पार्को में झुले, जिम की मशीनो इत्यादि को सेनेटाइजेशन करवाया जाये और पार्को औऱ खेल मैदानो में आने वाले शहरवासियो को मास्क व शोसल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जाये, साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि पार्को में योगा,मैडीटेशन जैसी गतिविधियो को भी बढावा दिया जाये। श्रीमती सिंह नें आम जनता से भी अपील की है कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किये गये यह पार्क औऱ खेल मैदान आम लोगो की सुविधा के लिये ही विकसित किये गये है जिनका वह उपयोग करे लेकिन कोविड-19 से बचाव को लेकर भी जरुरी गाईड लाइन का पालन करे। तभी वह सही मायनो में स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित इन पार्को औऱ खेल मैदानो का लाभ उठा सकते है और स्वयं स्वस्थ्य रहकर अन्य को भी स्वस्थ रखने में सहायता कर सकते है।
स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित इन 3 पार्को में आमजन के लिये निम्न सुविधाओ को किया गया है शामिल
लेडीज़ पार्क : शहर के छत्री मंडी स्थित क्षेत्र में विकसित किये गये लेडिज पार्क में आधुनिक व सुविधाजनक फलोरिंग के साथ सभी वर्गों के लिए योगा तथा मेडिटेशन हॉल के कोर्ट गेम्ज़ में रुचि रखने वालों के लिए बैडमिंटन व वॉली बॉल कोर्ट बनाया गया है तो वही इस पार्क में बाधा रहित पाथ-वे तथा जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के लिये प्ले एरिया व रंग बिरंगे आकर्षक राइड्ज़, आकर्षक लैंड्स्केपिंग, जिम का खर्चा बचाती व्यायाम करने हेतु ओपन जिम, देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी उपलब्धियों से ऊँचा करने वाली महिलाओं को सम्मानित करती मूरल वॉल, मोहक वॉल पेंटिंग व मंदिर, स्वच्छ पेयजल व शौचालय, साउंड व पब्लिक अड्रेस सिस्टम, विश्राम के लिए स्टेप सीटिंग, बेंच, पार्क का सौंदर्य बढ़ाते वॉटर फ़ाउंटन व इनके अलावा पार्क में सुरक्षा की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। नेहरु पार्क : स्केटिंग रिंक, पाथवे, योगा हॉल, बैड्मिंटन कोर्ट, जॉगिंग ट्रैक, फ़ीडिंग एरिया ,बच्चों की पसंदीदा कार्टून वॉल पेंटिंग, बच्चों के लिये प्ले एरिया व राइड्ज़, आकर्षक लैंड्स्केपिंग, ओपन जिम, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, महिला शौचालय में सैनिटेरी पैड वेण्डिंग मशीन, पैराबोला, शिफ़्टेबल बेंच ,कलर लाइटिंग वाला वॉटर फ़ाउंटन, अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था आदि व सुरक्षा व्यवस्था मुख्य है। शिवाजी पार्क : छत्रपति शिवाजी महाराज को दर्शाती आकर्षक वॉल पेंटिंग, किड्स प्ले एरिया तथा राइड्ज़, पाथवे, जॉगिंग ट्रैक, फ़ाउंटन, कलर लाइटिंग, पेयजल व शौचालय आदि जरुरतो को शामिल किया गया है।