गोरखी स्कूल इतिहास में अलग पहचान रखता है, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने यहां शिक्षा ग्रहण की है:- श्रीमती जयति सिंह
ग्वालियर:- ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तहत किये जा निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ साथ समय सीमा में पूरा किया जाये। यह बात आज शनिवार को ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें शहर के महाराज बाडा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यो के निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माण एजेंसियों को दिये। निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माण कार्यो के अधिकारी औऱ कर्मचारी उपस्थित थे। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें शानिवार को महाराज बाडा पहुंचकर सर्वप्रथम गोऱखी परिसर में निर्माणाधीन अटल मेमोरीयल स्कूल के कार्य की प्रगति रिपोर्ट के बारे में संबंधित अधिकारियो से विस्तृत जानकारी ली। श्रीमती सिंह नें संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि ग्वालियर शहर के लिये इस महत्वपूर्ण परियोजना के कार्य को गुणवत्ता के साथ समयसारणी बनाकर पूर्ण किया जाये। साथ ही निर्माण कार्य के दौरान सभी जरुरी सुरक्षा उपाय का भी पूर्ण पालन करवाया जाये ताकि निर्माण के दौरान आमजन को किसी समस्या का सामना न करना पडे।
श्रीमती सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूल के निर्माण कार्य में यहाँ पढ़ने वाले छात्रों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाये। कक्षाओं व प्रयोगशालाओं आदि को आधुनिक परिवेश के अनुरूप बनाया जाये। साथ ही इस ऐतिहासिक भवन के मूल अंशों को सहेज कर रखा जाये। निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी से संबंधित अधिकारीयो नें परियोजना से संबंधित ले-आउट डिजायन इत्यादि की विस्तृत जानकारी को साझा किया। ग़ौरतलब है कि गोरखी स्कूल ग्वालियर के इतिहास में एक अलग पहचान रखता है । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी माध्यमिक शिक्षा इस विद्यालय से प्राप्त की है। इस स्कूल में अटल जी के जीवन से सम्बन्धित एक संग्रहालय भी ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा इसी परिसर में विकसित किया जा रहा है जहां आगन्तुक उनकी साहित्यिक रचनाएँ, जीवन शैली आदि की झलक अत्याधुनिक डिजिटल उपकरणों के माध्यम से देख सकेंगे। श्रीमती सिंह नें महाराज बाडा स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय का भी निरिक्षण किया औऱ संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि वह लाइब्रेरी के अंतिम चरण के बचे कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कर ले ताकि आमजन को जल्द इस परियोजना का लाभ मिल सके। उन्होने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जा रही यह डिजीटल लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षार्थियो व पाठको के लिये काफी उपयोगी साबित होगी औऱ शहर की एक विशेष पहचान के रुप में अपनी जगह बनाएगी।