विडियो कांफ्रेंस के जरिए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में चर्चा करते मुख्यमंत्री।
ग्वालियर:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विडियो कांफ्रेंस के जरिए क्राइसिस मैनेजमेंट एवं कलेक्टर, कमिश्नर एवं पुलिस अधीक्षक से चर्चा करते हुए अनलॉक के लिए सुझाव मांगे। एनआईसी के वीसी कक्ष में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक सुरेश राजे, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मदन बाथम व मुन्नालाल गोयल ,भाजपा जिला अध्यक्ष शहर कमल माखीजानी व ग्रामीण कौशल शर्मा तथा देवेश शर्मा सहित क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के अन्य सदस्यगण मौजूद हैं।
वीसी में संभागीय कमिश्नर आशीष सक्सेना , आईजी अविनाश शर्मा, डीआईजी सचिन अतुलकर, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर आशीष तिवारी व रिंकेश वैश्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद हैं।
कोरोना कर्फ्यू में दी जाने वाली छूट व कर्फ्यू में ढील के बाद कोरोना गाइड लाइन के पालन की रणनीति पर हो रही है चर्चा। साथ ही सभी के सुझाव भी लिए जा रहे हैं।