मध्यप्रदेश को मिले 6000 वेंटीलेटर और 3000 मॉनीटर।
भोपाल:- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने मध्यप्रदेश को 6 हजार सिंगल यूज सेल्फ-पावर्ड वेंटिलेटर और 3 हजार मॉनीटर उपलब्ध कराये हैं। जो जेरोक्स से प्राप्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इनका उपयोग दूरस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों के हित में किया जाएगा। वेंटीलेटर डिस्पोजेबल, हाथों से मुक्त उपकरण है, जिन्हें बिजली या बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है। चौधरी ने प्रदेश को वेंटिलेटर और मॉनिटर उपलब्ध कराने के लिए कन्ट्री डॉयरेक्टर श्री मेथ्यू जोसफ को धन्यवाद दिया। श्री जोसफ ने प्रदेश में तीन स्थानों पर पोर्टेबल अस्पताल और 2 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की सहमति भी दी है। डॉ. चौधरी ने कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए संस्था द्वारा मध्यप्रदेश को दिये गये सहयोग के लिये कृत्ज्ञता जाहिर की।