ऐसे सभी कर्मचारी/अधिकारी जो कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, को कोरोना योद्धा कल्याण योजना में शामिल किया जाता है:- कलेक्टर
देवास:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी देवास ने आज आदेश जारी कर दिए हैं कि ऐसे सभी शासकीय कर्मचारी/अधिकारी जो कि कोविड-19 की रोकथाम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सेवाएं दे रहे हैं, अर्थात कोविड इलाज हेतु नामित अस्पताल, कोविड केयर सेंटर, कोविड टैस्टिंग लैब, क्वारेन्टाईन सेन्टर या कोविड की रोकथाम के लिए घर घर जाकर सर्वेक्षण, नमूना संग्रहण एवं साफ सफाई कर रहे हैं, जिनका सीधे सम्पर्क कोरोना संक्रमित व्यक्ति से होने की संभावना है, पात्र होंगे।