प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए:- कलेक्टर
ग्वालियर:- कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू किया गया जनता कर्फ्यू का पूरी सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित हो। कोई भी व्यक्ति बिना काम के घूमता पाया जाए तो उसको खुली जेल में रखा जाए। इसके साथ ही बिना मास्क पहने अथवा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई हो। प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में इंसीडेंट कमाण्डर और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्देश दिए हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने पर ही हम संक्रमण की रोकथाम प्रभावी रूप से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाए। आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिये प्रतिबंधात्मक आदेशों में जो समय निर्धारित किया गया है, उसके पश्चात कोई भी दुकान न खुली रहे यह सुनिश्चित किया जाए। शहर में बिना काम के इधर-उधर घूमने वाले नागरिकों पर भी सख्ती की जाए।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये 7 मई तक लागू किया गया जनता कर्फ्यू को पूरी सख्ती के साथ अमल में लाना होगा। प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि अकारण शहर में घूमने वाले वाहनों को भी चैक किया जाए। ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्रवाई हो।