सभी शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति के दिशा-निर्देश जारी।
भोपाल:- मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल ने मंत्रालय एवं अन्य राज्य स्तरीय कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति के सभी कलेक्टरों एवं संभाग आयुक्तों को पत्र जारी कर दिए हैं कि कोरोना की रोकथाम के लिए जनता कफर्यू के दौरान अतिआवश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोड़कर बाकी सभी शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति 10 प्रतिशत रखी जाए।