यह युद्ध सभी को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा:- मुख्यमंत्री
भोपाल:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना का संकट अत्यंत विकट है, जिसमें हम सब को सारे मतभेद भुलाकर एक साथ लड़ना होगा। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, लेकिन जब तक समाज का सहयोग नहीं मिलेगा हम कोरोना पर नियंत्रण करने में सफलता हासिल नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के जरा भी लक्षण दिखें तत्काल जांच कराएं तथा होम आइसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर में रहकर इलाज ले। यहां सरकार की ओर से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए संक्रमण की चैन को तोड़ना आवश्यक है। इसलिए जनता से अपील है कि 30 अप्रैल 2021 तक घर में ही रहें, आवश्यक सामग्री लेने के लिए मास्क लगाकर जाएं। तथा दुरियां बना कर रहे, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।