कोरोना को लेकर प्रशासन की बडी कार्यवाही, 91 लोगों को भेजा खुली जेल।
ग्वालियर:- ग्वालियर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए चलाई मुहीम के तहत आज शुक्रवार को शहर में बिना मास्क के पकड़े गए 91 युवाओं को खुली जेल भेजा गया। साथ ही उनसे कोरोना पर निबंध भी लिखवाए गए। महिला-बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों से बिना मास्क के पकड़े गए लोगों को रूपसिंह स्टेडियम में बनाई गई खुली जेल में रखा गया। तथा उन्हें सलाह दी गई कि मेरा मास्क मेरी सुरक्षा है। इसलिये सभी लोग अनिवार्यत: मास्क लगाएँ, दो गज दूरी बनाए रखें और अपने हाथ नियमित रूप से सेनेटाइज करें अथवा साबुन से धोते रहें। बिना मास्क के पकड़े लोगों से यह भी आश्वासन लिया गया कि वे खुद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करेंगे।