मास्क जीवन दायक है, जब भी घर से निकले मास्क पहने:- डॉ वन्दना शर्मा
ग्वालियर:- बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा निरंतर शहर के सभी चौराहों पर मास्क जागरूकता अभियान के तहत मास्क वितरण का आयोजन किया जा रहा है।
मास्क वितरण के क्रम में आज आकाशवाणी तिराहे पर मास्क वितरण कर शहरवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि आज भले ही वेक्सीन आ गई हो पर मास्क भी जीवन दायक है, आप जब भी घर से निकलें मास्क लगा कर ही निकलें। जिससे हम खुद को ओर अपने परिजनों को सुरक्षित रख सकते है।
वहीं प. छुन्ना थापक ने कहा कि मास्क के साथ साथ हम हेलमेट भी लगा कर रखे, क्योंकि अभी कुछ दिन पूर्व ही इसी जगह दो परिवारों के चिराग बुझ गए थे, अगर वह हेलमेट लगाए होते तो शायद बच जाते।
मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रदीप लक्षणे, पूनम गिरी,वन्दना कौर,नेहा पारिख,प्रमोद शर्मा,हैरी गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।