कमिश्नर द्वारा तहसीलदार की दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने शास्ति अधिरोपित की।
सागर:- संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने छतरपुर जिले के तत्कालीन बक्सवाहा एवं घुवारा तहसीलदार त्रिलोक सिंह पुषाम की आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने की शास्ति अधिरोपित की है।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने त्रिलोक सिंह पुषाम की अंकित पुत्र गणेश प्रसाद यादव निवासी बक्सवाहा की पानी की टंकी में डूबने से मृत्यु पर देय आर्थिक सहायता राशि 4 लाख रूपये का भुगतान असफल होने पर, पुर्नभुगतान के लिए कोई प्रयास न करने पर एवं प्राकृतिक प्रकोप, खरीफ फसल सूखा एवं अतिवृष्टि के 91,88,150 रूपये के देयक असफल के भुगतान में कोई रूचि न लेने पर आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकी गई है।