केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बडा एलान, अगले एक साल में देश के सभी टोल प्लाजा खत्म।
दिल्ली:- केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज संसद में बडा एलान किया है कि आगामी एक साल के अंदर देश के सभी टोल प्लाजा बंद कर दिए जायेंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा, अब आपको टोल टैक्स उतने किलोमीटर की दूरी का देना होगा जितना आप राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलेंगे। सरकार ने फास्टैग अनिवार्य कर दिया है।
गौरतलब है कि अब गाड़ियों में जी पी एस सिस्टम लगेगा, जिसकी मदद से आपके बैंक अकाउंट से टोल टैक्स का भुगतान होगा।