कार्य में लापरवाही बरतने पर 6 पंचायत प्रधानों को कारण बताओ नोटिस।
मुरैना:- जनपद पंचायत पहाड़गड सीईओ द्वारा 6 को धारा 40 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब 2 दिवस में नहीं देने पर संबंधित प्रधानों को पद से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।
जनपद पंचायत पहाड़गढ़ द्वारा बताया गया है कि पहाड़गढ़ जनपद की ग्राम पंचायतों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर में दो सामुदायिक स्वच्छता परिसर स्वीकृत किये गये थे, जिनका कार्य विगत 15 दिवस से नहीं कराया गया है। कार्य बंद पड़ा हुआ है। इस संबंध में मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पहाडगढ द्वारा 10 मार्च को निर्देश दिये थे, उसके बावजूद भी आज 15 दिवस होने पर भी कार्य अपूर्ण या बंद होना पाया गया। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि संबंधित कर्मचारियों द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही उदासीनता बरती जा रही है।
जिला पंचायत कार्यालय के आदेशानुसार दो दिवस के अंदर कार्य की वस्तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये गये हैं। दो दिवस के बाद जानकारी न मिलने पर यह मान लिया जायेगा कि शासकीय कार्य में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। क्यों न संबंधित को पद से पृथक करने हेतु पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत प्रकरण वरिष्ठ कार्यालय भेजा जाये, जिसमें संबंधित स्वयं जिम्मेदार होंगे।
धारा 40 के तहत नोटिस करने वालों प्रधानों से में ग्राम पंचायत पचोखरा की प्रधान श्रीमती राजकुमारी परमार, ग्राम पंचायत घाड़ौर की प्रधान श्रीमती सरोज यादव, ग्राम पंचायत चिन्नौनी करेरा की प्रधान श्रीमती कमला देवी, ग्राम पंचायत छिनवरा की प्रधान श्रीमती शीलादेवी, ग्राम पंचायत परसौटा की प्रधान श्रीमती सीमा अर्गल और ग्राम पंचायत विश्नोई के प्रधान नत्था जाटव है।