a
Copyright Hindustan Media Diary
केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि की ओर महत्वपूर्ण कदम :- मुख्यमंत्री-भारतीय तट रक्षकों का देश की समृद्धि में अद्वितीय योगदान :- मुख्यमंत्री-स्कूल का समय यथास्थिति, 10 फरवरी तक!-59 उपभोक्ताओ के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित, देखें सूची?-स्थानांतरण पालिसी 2025 जारी, सामान्य प्रशासन ने जारी किए आदेश!-श्री बर्णवाल बने मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष!-मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन 14फरवरी को!-प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृस्टि से कलेक्टर ने किए पदस्थापना आदेश!-जहां में खड़ा हूं वहां आप भी हो सकते है :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-ई-लोकिंग सिस्टम वाले टेंकरो की मदद से सरकारी रिफाइनरियो से लिया जायेगा डामर :- लोक निर्माण मंत्री
Homeअंचलग्वालियरकोरोना का असर, अब मेला भी रात 10 बजे होगा बंद।

कोरोना का असर, अब मेला भी रात 10 बजे होगा बंद।

कोरोना का असर, अब मेला भी रात 10 बजे होगा बंद।

ग्वालियर:- आज मेरा प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर राज्य शासन द्वारा हाल ही में जारी किए गए दिशा-निर्देशों का ग्वालियर व्यापार मेले में भी पालन किया जाए। मेला भी रात्रि 10 बजे हर हाल में बंद हो जाए। यह बात संभाग आयुक्त  आशीष सक्सेना ने ग्वालियर व्यापार मेला की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कही। मेला दुकानदार संघ ने संभाग आयुक्त की बात पर सहमति जताते हुए निर्णय लिया कि रात्रि 9.45 बजे आरती कर रात्रि 10 बजे मेला बंद कर दिया जायेगा। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक  अविनाश शर्मा भी मौजूद थे।

बुधवार को मेला स्थित मध्यप्रदेश एक्सपोर्ट फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित हुई बैठक में संभाग आयुक्त  सक्सेना ने कहा कि मेला में सभी दुकानदार एवं सैलानी अनिवार्यत: मास्क पहनें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराएँ। खासतौर पर झूला सेक्टर में हर झूले पर हाथों को सेनेटाइज कराने की व्यवस्था हो और झूले में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर और मास्क लगाकर ही लोगों को बैठने की अनुमति दी जाए। उन्होंने पूर्व की तरह थर्मल स्क्रीनिंग जारी रखने पर भी विशेष बल दिया।
संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने मेले के हर सेक्टर में पेयजल और साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था जारी रखने पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने मेला के विभिन्न सेक्टर के दुकानदारों के प्रतिनिधियों की एक – एक कर समस्यायें सुनीं और उनका समाधान करने के निर्देश मेला सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। श्री सक्सेना ने कश्मीरी दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें कश्मीर तक पहुँचाने में मेला प्रबंधन, जिला प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा। कश्मीरी सेक्टर के प्रतिनिधियों ने इस ओर संभाग आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया था।
मेला दुकानदार संघ के पदाधिकारियों ने इस बार मेले में की गईं व्यवस्थाओं की खुलकर प्रशंसा की।
संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में भरोसा दिलाया कि मेले में देश के किसी भी हिस्से से आए दुकानदारों व सैलानियों को कोरोना वैक्सीन लगवाई जा सकती है। उन्होंने कहा बुजुर्ग दुकानदारों को कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुँचाने के लिये मेला प्रबंधन के जरिए वाहन व्यवस्था भी की जायेगी। श्री सक्सेना ने स्पष्ट किया कि देश के किसी भी हिस्से का निवासी ग्वालियर में अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका लगवा सकता है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment