छौन्दा टोल प्लाजा को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र।
ग्वालियर:- देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात को सुगम बनाने एवं यातायात को द्रुत गति से संचालित करने के उद्देश्य से टोल प्लाजा पर लागू की गई फास्टेग की व्यवस्था की एमपीसीसीआई ने सराहना करते हुए, आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री-माननीय श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय मंत्री-माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद-श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी सिंधिया एवं स्थानीय सांसद-माननीय श्री विवेक नारायण शेजवलकर को पत्र लिखकर, माँग की है कि ग्वालियर-मुरैना (राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-3) जो कि नॉर्थ-साउथ कोरिडोर के अन्तर्गत आता है । इस मार्ग पर स्थित ‘छौंदा’ टोल प्लाजा पर प्रत्येक समय वाहनों की लंबी लाईने लगी रहती हैं । इस ट्रेफिक जाम की स्थिति से मुक्ति हेतु इस टोल प्लाजा सहित प्रत्येक टोल प्लाजा पर कॉमर्शियल एवं निजी वाहनों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की जाए।
अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि देश भर में राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक पथकर संग्रहण अवसंरचना से टोल प्लाजा पर होने वाले ट्रेफिक जाम से मुक्ति मिली है, परन्तु ग्वालियर-मुरैना राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ‘छौंदा’ टोल प्लाजा पर आज भी प्रत्येक समय काफी लंबे ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रहती है । इससे वाहन चालकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही, समय एवं ईंधन की बर्बादी भी हो रही है ।
पदाधिकारियों ने राजमार्गों पर संचालित टोल प्लाजा पर होने वाले ट्रेफिक जाम से निजी वाहनों की मुक्ति हेतु कॉमर्शियल एवं निजी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन की व्यवस्था को ‘छौंदा’ टोल प्लाजा सहित देश में प्रत्येक टोल प्लाजा पर लागू किए जाने की माँग की है, जिससे निजी वाहन जैसे कि कार-जीप आदि में यात्रा करने वाले लोग लंबी लाईन में फंसने से बच सकें । इस व्यवस्था से निश्चित ही देश के नागरिकों को काफी राहत मिलेगी । आपने कहा कि जिस देश के मार्गों पर आवागमन जितना सुगम होगा, वह देश उतनी ही तेजी से तरक्की करेगा । यह बात यूरोपीय देशों से सिद्ध भी हुई है।