कलेक्टर ने जारी किया सीएमओ को कारण बताओ नोटिस।
ग्वालियर:- समय सीमा में लोक सेवा केन्द्र में प्राप्त आवेदनों का निराकरण न करने तथा उचित कारण न होने के बाद भी आवेदन पत्रों को निरस्त करने पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी डबरा प्रदीप सिंह भदौरिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कारण बताओ सूचना पत्र में तीन दिवस में अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र डबरा में जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र व विवाह प्रमाण-पत्रों को समय-सीमा में प्रदान न करने तथा आवेदन पत्रों को बिना जाँच के निरस्त किए जाने के आरोप में कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है। मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम 1910 के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को सेवा प्रदान समय-सीमा में किया जाना आवश्यक है। समय-सीमा का उल्लंघन होने पर संबंधित पदाधिकारी पर शास्ति अधिरोपित किए जाने का भी प्रावधान है। लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से समय पर आवेदनों का निराकरण न किया जाना घोर लापरवाही है।
कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी डबरा को जारी कारण बताओ सूचना पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि तीन दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी।