नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस।
मुर तहसील मुरैना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के दावे आपत्ति की सुनवाई कर निराकरण किये जाने हेतु 16 फरवरी 2021 से 18 फरवरी 2021 तक नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई है। फार्मों के निराकरण के उपरांत सभी फार्मों की प्रविष्टि ऑनलाइन नहीं की गई है। जिसकी प्रगति आयोग के समय-सीमा में नहीं भेजी जा सकी। 17 फरवरी 2021 तक दोपहर 12 बजे किसी भी फार्म का निराकरण नहीं किया गया है। जो कार्य के प्रति लापरवाही का सूचक है। इससे प्रतीत होता है कि वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना एवं पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया है। क्रत्य कर्मचारी आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन नियम अनुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकराण अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना ने सूचना पत्र का जवाब तत्काल समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है और जवाब प्रस्तुत न होने एक पक्षीय कार्रवाही की जायेगी