a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलस्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का सीईओ स्मार्ट सिटी ने किया निरीक्षण।

स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का सीईओ स्मार्ट सिटी ने किया निरीक्षण।

स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का सीईओ स्मार्ट सिटी ने किया निरीक्षण।

*महाराज बाडा पर किये जा रहे विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सारणी बनाकर किया जाये पूर्ण – सीईओ जयति सिंह*
*स्मार्ट सिटी के तहत किये जा रहे विकास कार्यो का स्मार्ट सिटी सीईओ नें किया निरिक्षण*

ग्वालियर 16 फरवरी 2021/ स्मार्ट सिटी के तहत प्रगतिरत कार्य गुणवता के साथ समय सारणी बनाकर पूर्ण किये जाए, यह निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें मंगलवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत महाराज बाडा पर किये जा रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माण एजेन्सी एवं अधिकारियों को दिए। निरिक्षण के दौरान इन प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें मंगलवार सुबह महाराज बाडा पहुंच कर सर्वप्रथम स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित डिजीटल म्यूजियम के अंतर्गत बनने वाले तारामंडल का मुआयन किया। श्रीमती सिंह नें तारामंडल के कार्य की प्रगति रिपोर्ट के बारे में संबंधित अधिकारियो से जानकारी ली। तारामंडल के डोम को बनाने वाली कंपनी के अधिकारियो नें जानकारी देते हुये बताया कि तारामंडल का कार्य अंतिम चरण में है, और जल्द ही अब प्रोजेक्टर और आईटी इत्यादी से संबंधित कार्यो की शुरुआत की जायेगी। श्रीमती सिंह नें संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिया कि तारामंडल के डोम के बाहरी ढांचे की वाटर लीकेज सहीत अन्य सुरक्षा जांचो को सुनिश्चित करके उसके अंदरुनी भाग के कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये। वही उन्होने निर्देश दिया कि तारामंडल के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट से उन्हे रोज अवगत कराया जाये। श्रीमती सिंह नें स्मार्ट रोड परियोजना के तहत गोरखी परिसर पर बनाई जा रही अंडरग्राउंड पार्किंग का भी निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान कंपनी के अधिकारियो नें श्रीमती सिंह को कार्य की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।
वही श्रीमती सिंह नें फसाड लाइटिंग परियोजना के तहत महाराज बाडा की ऐतिहासिक ईमारतो पर की जा रही लाइटिंग के कार्य का भी निरिक्षण किया श्रीमती सिंह निरिक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि ऐतिहासिक इमारतो पर लगाई जा रही लाइटिंग के कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाये साथ ही इमारतो पर लगाई जाने वाली लाइटो को इस प्रकार से लगाया जाये जिससे इन ऐतिहासिक इमारतो की भव्यता निखर कर आ सके। श्रीमती सिंह नें ऐतिहासिक इमारतो पर लगाई जा रही लाइटो की सुरक्षा के लिये जरुरी कदम उठाने के निर्देश भी संबंधित कंपनी अधिकारियो को दिये।
श्रीमती सिंह नें स्मार्ट सिटी के तहत महाराज बाडा स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय और गजराराजा स्कूल के पास बन रहे 33केवी जीआईएस सबस्टेशन स्थल का भी निरिक्षण कर संबंधित निर्माण एजेंसीयो को समय सीमा में कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment