a
Copyright Hindustan Media Diary
एन.पी.टी.आई. ने 53 कनिष्ठ अभियंताओ को किया प्रशिक्षित!-जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!
Homeअंचलग्वालियरसमाज में शिक्षक व चिकित्सक का ओहदा बहुत ऊंचा होता है, शिक्षक ज्ञानदाता व चिकित्सक जानदाता होते हैं:- श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया

समाज में शिक्षक व चिकित्सक का ओहदा बहुत ऊंचा होता है, शिक्षक ज्ञानदाता व चिकित्सक जानदाता होते हैं:- श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया

समाज में शिक्षक व चिकित्सक का ओहदा बहुत ऊंचा होता है, शिक्षक ज्ञानदाता व चिकित्सक जानदाता होते हैं:- श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर:- साक्षा प्रयासों से विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवाएं लायेंगे ग्वालियर में, श्रीमंत सिंधिया ने आज चिकित्सकों से परिचर्चा में कहा। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक व चिकित्सक का ओहदा बहुत ऊँचा होता है। शिक्षक ज्ञानदाता और चिकित्सक जानदाता (जान बचाने वाले) होते हैं। चिकित्सकगण अपनी असली पहचान को याद रखकर आम जनता को स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराएँ। इस आशय के विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने व्यक्त किए। श्री सिंधिया ने ग्वालियर की चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य को लेकर सोमवार को सरकारी एवं निजी चिकित्सकों से परिचर्चा की। उन्होंने कहा सभी के साझा प्रयासों से ग्वालियर में विश्व स्तर की चिकित्सा सेवायें लानी है। इसमें चिकित्सकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। इस परिचर्चा के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे।

यहाँ गजराराजा मेडीकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में चिकित्सकों के साथ हुए संवाद के दौरान राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में चिकित्सा सेवाओं को विस्तार देने की जरूरत है। यह हम सबके सम्मिलित प्रयासों से संभव होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक और जनप्रतिनिधि एक ही सिक्के के दो पहलू की तरह होते हैं। दोनों का लक्ष्य भी समान है और वह है जनसेवा । इस ध्येय का ध्यान रखकर अगर हम काम करेंगे, तभी सही मायने में जनता की तकलीफ दूर कर पायेंगे। उन्होंने चिकित्सकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे समर्पण भाव से जनता को स्वास्थ्य स्वायें मुहैया कराएँ उनकी समस्याओं का समाधान कराना हमारी जिम्मेदारी है। श्री सिंधिया ने कोरोना काल में बेहतर सेवायें मुहैया कराने के लिये सभी चिकित्सकों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।
राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया ने यह भी कहा कि कोई भी राज्य या देश उतना की सक्षम होता है, जितना सक्षम व स्वस्थ उसका मानव संसाधन होता है। इसीलिए जो देश अपने मानव संसाधन को सशक्त व क्षमतावान बना पाए वे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ गए। उन्होंने कहा अच्छी शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के जरिए हम सक्षम मानव संसाधन तैयार कर सकते हैं। शिक्षित और स्वस्थ जनता विकास की हर बाधा को तोड़ सकती है।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिये राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे आए हैं। हम सभी को इस पुनीत पहल में सहभागी बनना है। श्री तोमर ने कहा कि चिकित्सकों को दूसरा भगवान कहा जाता है। चिकित्सकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हम ग्वालियर की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनायेंगे।
राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिचर्चा के दौरान सुझाव दिया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक कमेटी बनाई जाए। इस कमेटी द्वारा दिए गए सुझावों का हम समाधान करायेंगे। उन्होंने कहा सिंधिया रियासतकाल के दौरान शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया। हम इसी भाव के साथ ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार दिलाने के प्रयास करेंगे। उन्होंने गोले के मंदिर के समीप स्थित मार्क अस्पताल की जमीन पर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से युक्त अस्पताल की स्थापना की पहल को आगे बढ़ाने की बात भी इस अवसर पर कही।

परिचर्चा के आरंभ में गजराराजा मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. एस एन अयंगर ने स्वागत उदबोधन दिया। इसके बाद चिकित्सकों ने अपने सुझाव व समस्यायें सामने रखीं। डॉ. पुरेन्द्र भसीन ने प्रिएन्टिव मेडीसन को बढ़ावा देने एवं हैल्थ इंश्योंरेंस का दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया। डॉ. ए.एस. भल्ला, डॉ. एस.आर. अग्रवाल व डॉ. सुभाष ढोंड़े ने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से संबंधित नर्सिंग होम की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया। डॉ. राहुल सप्रा ने डॉक्टर प्रोटक्शन एक्ट की मजबूती और नर्सिंग होम को लघु उद्योग का दर्जा दिलाने का सुझाव दिया। डॉ. कुसुमलता सिंघल ने निजी हॉस्पिटल खोलने की अनुमति देने में विशेषज्ञ चिकित्सा का ध्यान रखने और आईएमए हाउस बनाने में सहयोग देने का सुझाव दिया। डॉ. सुनील अग्रवाल ने पैरीफेरी अस्पतालों की सेवाओं को बेहतर बनाने का सुझाव दिया, जिससे मेडीकल कॉलेज के अस्पताल में केवल रेफरल मरीज ही आएं। उन्होंने चिकित्सकों को विदेश अध्ययन की सुविधा दिलाने का सुझाव भी दिया। डॉ. शैलेन्द्र भदौरिया ने ग्वालियर में जीडियाटिक मेडीसन (बुजुर्गों से संबंधित इलाज) सेंटर खोलने का सुझाव दिया। इनके अलावा जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की सचिव डॉ. अंकिता त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्सकों ने भी सुझाव दिए। परिचर्चा में पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण अग्रवाल ने किया।
जब हाथियों पर बिठाकर निकाली गई चिकित्सकों के पहले बैच की शोभायात्रा
चिकित्सकों के साथ हुई परिचर्चा में डॉ. जे.एस. नामधारी ने जानकारी दी कि ग्वालियर में लगभग 122 वर्ष पहले सिंधिया रियासतकाल के दौरान चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल हुई। सन् 1899 में माधव महाराज प्रथम के दौरान जेएएच का शुभारंभ हुआ। सन् 1936 में कमलाराजा अस्पताल का भूमिपूजन हुआ। सन् 1945 में ग्वालियर में मेडीकल कॉलेज खोलने की घोषणा हुई। एक अगस्त 1946 को एमबीबीएस डॉक्टर्स का पहला बैच शुरू हुआ। जब पहला बैच अपनी पढ़ाई करके चिकित्सक बनकर निकला तब सभी चिकित्सकों को तत्कालीन महाराज जीवाजीराव सिंधिया ने हाथी पर बिठाकर पूरे शहर में शोभा यात्रा निकाली। ग्वालियर का मेडीकल कॉलेज उस समय प्रदेश का पहला एवं देश का 17वाँ मेडीकल कॉलेज था। जीआर मेडीकल कॉलेज के गौरव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां के 8 चिकित्सकों को पद्मश्री मिली। ग्वालियर के जेएएच में प्रदेश में सबसे पहले किडनी रोगियों के लिये डायलेसिस की सुविधा शुरू हुई। राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया ने अस्पताल को डायलेसिस मशीन दान में दी थी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment