कार्य में लापरवाही बरतने पर सेवाएं समाप्त, एक को नोटिस।
ग्वालियर:- कृष्णा नगर पानी की टंकी से रात्रि में बिना अनुमति अवैध रूप से जल टैंकर भरे जाने एवं चैकीदार के डयूटी से गायब रहने पर चैकीदार श्री रामदास की सेवाएं तत्काल समाप्त की गईं तथा मानिक विलास काॅलोनी में पंप चालक द्वारा रात्रि में बाॅल्व बंद नहीं करने पर रात्रि में भी नलकूप चलता पाया गया जिसके चलते पंपचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
उपायुक्त ग्वालियर पूर्व श्री एपीएस भदौरिया को रात्रि में शिकायत मिलने पर कृष्णानगर पानी की टंकी का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण में यह पाया गया कि एक आयशर ट्रैक्टर टैंकर जोकि निजी था, पानी की टंकी से भरा जा रहा था और ड्यूटी पर चैकीदार श्री रामदास अनुपस्थित था। इस कारण चैकीदार श्री रामदास जो कि आउटसोर्स कर्मचारी था उसकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई।
उपायुक्त श्री भदौरिया ने बताया कि कल रात्रि में ही 11ः00 बजे एडीएम ग्वालियर द्वारा सूचित किया गया कि मानिक विलास कॉलोनी में स्थित नलकूप रात्रि में भी चल रहा है एवं आए दिन यही शिकायत रहती है। इस संबंध में तत्काल स्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि पंप चालक श्री गणेश राम सोनी द्वारा बाॅल्व बंद नहीं करने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। इस संबंध में पंप चालक श्री गणेश राम सोनी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है एवं श्री गणेश राम सोनी पंप चालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।