अनुपस्थित 5 कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश:- उपायुक्त स्वास्थ
ग्वालियर:- शहर की साफ सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर नगर निगम ग्वालियर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं वार्ड माॅनीटरों द्वारा नियमित रुप से भ्रमण कर सफाई व्यवस्था की माॅनीटरिंग की जा रही है। 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनका वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चैहान द्वारा सोमवार को विभिन्न वार्डो 30, 45 एवं 56 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड 30 स्थित श्री दिनेश पुत्र श्री भैया लाल नियमित, श्री राकेश पुत्र श्री सोनेराम, विनियमित, श्री जीतू पुत्र श्री रामदयाल, विनियमित एवं वार्ड 45 में सुश्री रक्षा माहौर, विनियमित, श्रीमती रतना पत्नी श्री राजेन्द्र, आउटसोर्स अनुपस्थित रहे वहीं वार्ड 56 में कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित नही मिला। उक्त तीनों वार्डो में कुल 125 सफाई मित्रों में से 05 सफाई मित्र अनुपस्थित मिले। उपायुक्त श्री चैहान द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त श्री चैहान द्वारा समस्त वार्ड हेल्थ ऑफिसर्स को निर्देश दिए गए है कि सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय की सफाई एवं धुलाई कराया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में किसी भी तरह की गंदगी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।