ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर, थाना प्रभारी सहित एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षक निलंबित।
मुरैना:- मुरैना जिले के जौरा विकासखण्ड के बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर, छैरा और सुमावली के पहावली के लोंगो द्वारा शराब पीने से हुई उनकी मृत्यु की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने संपूर्ण घटना की जांच के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब की दुर्घटना अत्यन्त दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर ने जांच दल बनाया है, जिसने जांच प्रारंभ कर दी है। जो भी व्यक्ति दोषी होंगे उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाही होगी। घटना को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मुरैना जिले के प्रभारी आबकारी अधिकारी जावेद खांन को पृथमदृष्टया सुपरविजन के लापरवाही पाये जाने पर तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये है।
गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने बागचीनी क्षेत्र के थाना प्रभारी अविनाश सिंह राठौर, छौरा सहित आसपास गांव के वीट सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार गर्ग और आरक्षक रामवरन सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिये है। पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा ने बताया कि इन तीनों पुलिसकमियों को निलंबित किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि शराब पीने से 12 लोंगो की हुई मृत्यु पर उनके परिजनों को जिला प्रशासन ने रेडक्राॅस सोसायटी से 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मृतकों में मानपुर बागचीनी निवासी 55 वर्षीय धु्रव सिंह पुत्र महाराज सिंह, मानपुर बागचीनी निवासी 32 वर्षीय रामकुमार पुत्र छोटे किरार, मानपुर बागचीनी निवासी 45 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र रामजीलाल, मानपुर बागचीनी निवासी 40 वर्षीय दिलीप पुत्र रामचन्द्र शाक्य, मानपुर बागचीनी निवासी 35 वर्षीय जितेन्द्र जाटव पुत्र पातीराम, पहावली निवासी 27 वर्षीय बंटी पुत्र पंजाब सिंह गुर्जर, बिलैया का पुरा निवासी 40 वर्षीय अमर सिंह पुत्र वृद्धराम जाटव, मानपुर निवासी 55 वर्षीय मुकुट राठौर पुत्र ऊधव राठौर, पहावली निवासी 30 वर्षीय रामनिवास पुत्र सिद्धार्थ गुर्जर, पहावली निवासी 43 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र पंजाब सिंह गुर्जर, मानपुर बागचीनी निवासी 50 वर्षीय केदार पुत्र हुकुम सिंह जाटव और मानपुर बागचीनी निवासी 47 वर्षीय सरनाम किरार पुत्र अमर सिंह किरार है।