मिलावट से मुक्ति अभियान, चार प्रतिष्ठानों पर एफआईआर।
बालाघाट:- मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशानुसार अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री रोहित बम्होरे के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन, पुलिस प्रशासन,राजस्व विभाग एवं नगरपालिका के अमले की 08 जनवरी 2021 को संयुक्त कार्यवाही कटंगी शहर में सिनेमा चौक स्थित चौरसिया होटल एवं भोजनालय मीनाक्षी होटल एवं पायल होटल तथा बाईपास स्थित ग्रीन ढाबा पर छापामार कार्रवाई करते हुए सभी स्थानों पर अत्यंत अस्वच्छ परिस्थिति में भोजन एवं जलपान निर्माण करते पाए जाने के कारण एवं नाली के ऊपर मकड़ी के जालों के बीच मानव उपभोग हेतु खाद्य सामग्री का प्रदर्शन किए जाने पर भारी मात्रा में समोसे कचोरी जलेबी एवं अन्य खाद्य सामग्री का मौके पर विनष्टीकरण कराया गया।
साथ ही सिनेमा चौक स्थित तीनों जलपान गृह में अनियमितता के चलते नोटिस जारी किया गया तथा अत्यंत अस्वच्छ कर परिस्थिति के चलते पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई जबकि ग्रीन ढाबा में अमानक खाद्य सामग्री चाय पत्ती एवं कोल्ड्रिंक्स का नष्टीकरण कराया गया शंका के आधार पर चाय पत्ती का नमूना जांच हेतु लिया गय और मामला कायम किया गया ।संपूर्ण कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकार सुरक्षा अधिकारी योगेश डोंगरे, शरद चंद्र साहू संध्या मार्को नगरपालिका के अंकुश तिवारी अजय नागेश्वर राकेश बाघ मारे अरुण रामटेके जैनेंद्र उपराडे पुलिस विभाग से दिनेश पंचेश्वर हेड कांस्टेबल तथा सोनेकर प्रधान आरक्षक सतीश गेडाम प्रधान आरक्षक महिल राधिका बघेल एवं वर्षा बघेल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अश्विनी देशमुख एवं राजस्व विभाग का अमला शामिल था संपूर्ण कार्रवाई में 9 सिलेंडर जब किए गए लगभग 3000 मूल्य की खाद्य सामग्री का विनष्टीकरण कराया गया।