a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलग्वालियरचालानी कार्रवाई के डर से मास्क ना लगाएं बल्कि मास्क आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है:- डॉ. वन्दना शर्मा

चालानी कार्रवाई के डर से मास्क ना लगाएं बल्कि मास्क आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है:- डॉ. वन्दना शर्मा

चालानी कार्रवाई के डर से मास्क ना लगाएं बल्कि मास्क आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है:- डॉ. वन्दना शर्मा

ग्वालियर:-  बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे मास्क जागरूकता अभियान के तहत आज सिटी सेंटर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मास वितरण अभियान चलाया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डीएसपी कनपुरिया जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वन्दना भूपेंद्र प्रेमी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरीश अग्रवाल एवं सुधीर त्रिपाठी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री कनपुरिया जी ने कहा कि पुलिस के भय से मास्क नहीं लगाएं बल्कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए आप सभी मास्क घर से लगाकर निकले यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी है।
वही श्री त्रिपाठी ने कहा कि  मास्क वितरण अभियान सभी चौराहों पर चलाया जा रहा है यह एक अभिन्न पहल है हम सबको इस अभियान में साथ होकर काम करना चाहिए वही गिरीश अग्रवाल ने कहा कि लोग घरों से निकलते हैं तो मास्क शौक में नहीं पहनते ।क्योंकि मास्क ही वैक्सीन है ।वही सभी को संबोधित करते हुए डॉ.वन्दना ने कहा कि इस अभियान के तहत हमें पुलिस विभाग का सभी चौराहों पर भरपूर सहयोग मिल रहा है जिससे हम यह समझाने का प्रयास करते हैं कि पुलिस से डरे नहीं चालानी कार्रवाई के डर से मास्क ना लगाएं बल्कि मास्क आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है इसलिए आप घरों से मास्क लगाकर निकले आज के कार्यक्रम में प्रीति आनंद,नम्रता सक्सेना ,मनीष आनंद, पूनम गिरी, प्रवीण पवार ,ज्योति दुबे नीतू बनगैया, सोनल यादव ,चंचल गुप्ता, रजनी अग्रवाल,नेहा पारीक,विनोद साहू ,अमित गुप्ता ,प्रमोद शर्मा ,यशी शर्मा,नीतू गुप्ता,उपस्थिति।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment