देखें किस वार्ड में कोन अधिकारी, प्रशासन के अधिकारी करेगें वार्डवार सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग:- कलेक्टर
ग्वालियर:- शहर की साफ सफाई व्यवस्था के सुदृणीकरण एवं स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्चतम रैंक के लिए नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को एक एक वार्ड की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे सभी वार्डों की मॉनीटरिंग हो सके और सफाई व्यवस्था व कचरा निस्तारण की व्यवस्था ठीक हो सके।
ग्वालियर शहर की साफ सफाई व्यवस्था के लिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नगर निगम अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी वार्डवार जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा अन्य अधिकारियों को वार्ड वार मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
जिसमें ग्वालियर विधानसभा के वार्ड 1 के लिए वरिष्ठ उद्यान अधिकारी श्री बी.एस. तोमर, वार्ड 2 के लिये उपसंचालक औधोगिक स्वास्थ संस्था श्री आनंद राय सरदार, वार्ड 3 के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी, वार्ड 4 के लिये सहायक संचालक जिला हथकरघा कार्यालय श्री आर. पी. कोरी, वार्ड 5 के लिये उपसंचालक हथकरघा कार्यालय श्री सुधीर व्यास, वार्ड 6 के लिये परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला एवं बालविकास विभाग श्री महावीर सिंह, वार्ड 7 के लिये बीज प्रमाणीकरण अधिकारी श्री एम. एस. राजपूत, वार्ड 8 के लिये प्रबंधक एग्रो इडिस्टीज श्री मनोज भार्गव, वार्ड 9 के लिये परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, वार्ड 10 के लिये अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता विभाग श्री के. आर. शर्मा, वार्ड 11 के लिये उपायुक्त गृह निर्माण मंडल श्री एस. के. सुमन, वार्ड 12 के लिये सहायक यंत्री उर्जा विभाग श्री भूपाल शरण, वार्ड 13 के लिये उपायुक्त सहकारिता श्री सी. पी. एस. भदोरिया, वार्ड 14 के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक श्री आर. वी. एस. ठाकुर, वार्ड 15 के लिये पशु चिकित्सक डॉ. जसराज सिंह भदोरिया, वार्ड 16 के लिये उपमहाप्रबंधक सिविल विद्युत मंडल श्री सतेन्द्र सिंह चोहान, वार्ड 17 के लिये सहायक संचालक कृषि प्रशिक्षण केन्द्र श्री अमर सिंह अनंत, वार्ड 31 के लिये सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी श्री अनंत बिहारी सडैया, वार्ड 32 के लिये सहायक यंत्री श्री आकाश सिंह, वार्ड 33 के लिये जिला खेल अधिकारी श्री मोतीलाल कुशवाह, वार्ड 36 के लिये सचिव कृषि उपज मण्डी श्री देवेन्द्र सिंह जादौन।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के वार्ड 34 के लिये सहायक मत्स्य अधिकारी श्री अनिल कुमार मिश्रा, वार्ड 35 के लिये एस. डी. ओ. श्री संजय माने, वार्ड 37 के लिये कार्यपालन यंत्री श्री सूर्यकांत शर्मा, वार्ड 38 के लिये सहायक यंत्री श्री ओ.पी. गोड, वार्ड 39 के लिये सहायक यंत्री अरविन्द शर्मा, वार्ड 40 के लिये उपयंत्री श्री निशांत श्रीवास्तव, वार्ड 41 के लिये खनिल अधिकारी श्री गोविन्द शर्मा, वार्ड 42 के लिये सयुंक्त संचालक मत्सय विभाग श्री प्रमोद श्रीवास्तव, वार्ड 43 के लिये कार्यपालन यंत्री श्री प्रेम कुमार पाठक, वार्ड 44 के लिये कार्यपालन यंत्री श्री पी. के. गुप्ता, वार्ड 46 के लिये डी.पी.सी. श्री संजीव शर्मा, वार्ड 47 के लिये जिला प्रबंधक एम.पी. स्टेट सिविल सप्लाई श्री संजय सक्सैना, वार्ड 48 के लिये प्रबंधक एम.पी. स्टेट सिविल सप्लाई श्री यतीन्द्र कुमार जैन, वार्ड 49 के लिये कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर श्रीवास्तव, वार्ड 50 के लिये परियोजना यंत्री श्री एस. पी. शर्मा, वार्ड 51 के लिये सहायक संचालक कृषि विभाग श्री आर. एन. शाक्यवार, वार्ड 52 के लिये एस. डी. ओ. लोकनिर्माण विभाग श्री मनीष कुमार शर्मा, वार्ड 53 के लिये सहायक प्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण श्री राजीव सिंह चैहान, वार्ड 54 के लिये एस.डी.ओ. हैड क्वार्टर 2 लोक निर्माण विभाग श्री रवीन्द्र कुशवाह एवं वार्ड 55 के लिये सहायक मत्सय अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 18 के लिये एस.डी.ओ. श्री एम.एल. पटसारिया, वार्ड 19 के लिये सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री संजय अग्रवाल, वार्ड 20 के लिये संयुक्त संचालक मत्सय विभाग श्री प्रशांत हर्ष, वार्ड 21 के लिये एस. डी. ओ. श्री रणवीर सिंह, वार्ड 22 के लिये सहायक यंत्री नगरीय प्रशासन श्री नवनीत शर्मा, वार्ड 23 के लिये उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री के. एस. बघेल, वार्ड 24 के लिये एस. आई. डी. उद्यानकी श्री अरूण कुमार गोयल, वार्ड 25 के लिये सहायक आयुक्त वाणिज्यक कर श्री आर. एस. विलवाल, वार्ड 26 के लिये भौमिकि विद श्री दिनेश सिंह दुदवे, वार्ड 27 के लिये ई.ई. पीएचई श्री संजीव गुप्ता, वार्ड 28 के लिये महाप्रबंधक आई. आई. डी. सी. श्री आनंद सिंह यादव, वार्ड 30 के लिये सहायक संचालक उद्यानकी श्री शेलेन्द्र शर्मा।
वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत क्षेत्र क्रमांक 12,13 एवं 14 के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एस. डी..एम. श्री अनिल बनवारिया को नियुक्त किया गया है। वार्ड 29 के लिये एस.डी.ओ. उद्यानकी श्री दिनेश द्विवेदी, वार्ड 45 के लिये एस.डी.ओ. हैड क्वार्टर 01 श्री जे.वी.एस. कुशवाह, वार्ड 56 के लिये उपसंचालक रोजगार कार्यालय श्री पवन कुमार भीमटे, वार्ड 57 के लिये प्रभारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योगिक केन्द्र श्री अरविन्द कुमार बोहरे, वार्ड 58 के लिये कार्यपालन यत्रीं नगरीय प्रशासन श्री प्रदीप सिंह जादौन, वार्ड 59 के लिये आर. एच. ई. ओ. उद्यानकी श्री राजकुमार मिठोरिया एवं वार्ड 60 के लिये उपवनमण्डला अधिकारी श्री राजीव कौशल।
ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 61 के लिये प्राचार्य आई. टी. आई. श्री एस. के कटोर, वार्ड 62 के लिये जिला मलेरिया अधिकारी श्री मनोज पाटीदार, वार्ड 63 के लिये सहायक यंत्री श्री यादवेन्द्र शर्मा, वार्ड 64 के लिये सहायक यंत्री श्री अवधेश कुमार शर्मा, वार्ड 65 के लिये सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एस.वी. शर्मा एवं वार्ड 66 के लिये प्रबंधक एम पी. आर. डी. सी. श्री एम. के गर्ग को वार्ड मोनीटर नियुक्त किया है।