25 दिसंबर को भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा की स्थापना।
भोपाल:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक चौराहे के पास पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा स्थापना के लिए प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया। इस अवसर पर श्री आलोक शर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर बताया गया कि स्व. अटल जी की जयंती 25 दिसंबर को प्रतिमा अनावरण की तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्थल निरीक्षण के समय भोपाल नगर निगम आयुक्त और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।