हाथ जोड़कर निवेदन, मास्क लगाकर ही घर से निकलें:-डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी
ग्वालियर:- बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा पढ़ाओ चौराहे पर “मास्क जागरूकता अभियान” के तहत मास्क 700 मास्क बांटे गए इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ वन्दना भूपेंद्र प्रेमी एवं पड़ाव थाना स्टाफ के सहयोग से पड़ाव चौराहे पर लोगों को समझाइश दी गई, कि घर से जब भी निकले मास्क लगाकर निकले स्थिति इतनी खराब है इस समय कि लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए बिना मास्क लगाए ही घर से निकल रहे हैं। हाथ जोड़ जोड़ कर लोगों को समझाया कि आप जब भी घर से निकले मास्क लगा कर निकले क्योकि मास्क ही वैक्सीन है आप लोग मास्क लगाकर रहे। वहीं टेम्पू वालो से अनुरोध किया कि आप सवारी तभी बिठाए जब वो मास्क लगाए हो।
आज के कार्यक्रम में रिचा गुप्ता,सोनल यादव, तृप्ति भटनागर ,दीपमाला दिवाकर ज्योति दुबे नीतू बनगैया, ममता चौहान,ममता तोमर,नम्रता सक्सेना,चंचल गुप्ता,प्रमोद शर्मा,हेरि गुप्ता, प्रिंस राठौर,अभिषेक यादव उपस्थित थे।