a
Copyright Hindustan Media Diary
निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रदर्शित करनी होगी रेट लिस्ट:- आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित, 3 को कारण बताओ नोटिस!-"तानसेन संगीत समारोह" 15 से 19 दिसम्बर तक!-मुख्यमंत्री की यात्रा निवेश का नया युग शुरू करेगी :- उपमुख्यमंत्री-IAS एवं IPS आधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी!-कलेक्टर ने रासुका लगाकर तीन महीने के लिए जेल भेजनें के आदेश!-जर्मन की कम्पनी करेगी मध्यप्रदेश में 100करोड़ का निवेश, सेकड़ो युवाओं को मिलेगा रोजगार!-अपने पूर्व आदेश को निरस्त कर किया नयसंचालनालय स्वास्थ सेवाएं ने!-17 किसानों पर अर्थदण्ड, कलेक्टर के निर्देश के बाद भी जलाई पराली!-मंत्रालय में शासकीय सेवकों के तबादले, देखें सूची?
Homeभोपालनगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर, ई.व्ही.एम. संबंधी प्रशिक्षण 28 नवम्बर को।

नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर, ई.व्ही.एम. संबंधी प्रशिक्षण 28 नवम्बर को।

नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर, ई.व्ही.एम. संबंधी प्रशिक्षण 28 नवम्बर को।

भोपाल:- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के संबंध में ईव्हीएम की कार्य-प्रणाली एवं संचालन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण 28 नवम्बर को जिला-स्तरीय अधिकारियों को दिया जायेगा। प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा।

प्रशिक्षण में जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जिला-स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी और निर्वाचन अधीक्षक शामिल होंगे। प्रशिक्षण सुबह 10.30 से 2 बजे तक दिया जायेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment