निगम/ मण्डलो/ प्राधिकरणों के अध्यक्षों का प्रभार भार साधक मंत्रियों को।
भोपाल:- मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल ने आज आदेश जारी कर दिए हैं कि प्रदेश के समस्त निगम, मण्डल, प्राधिकरणों, समितियों, परिषदों एवं अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक , सदस्यों के मनोनयन निरस्त किए गए थे, उनमें आंशिक संशोधन करते हुए उनके अध्यक्षो का कार्यभार संबंधित विभाग के भार साधक मंत्रियों को सौंपा जाएं।