“खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे” , श्रीमंत के साथ ही छोड़ दी थी कांग्रेस:-भूपेन्द्र प्रेमी
ग्वालियर:- 1999 से छात्र राजनीति में मेने अपनी सक्रियता भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ से शुरु की थी जिसमे मुझे भागवत सहाय कॉलेज का अध्यक्ष प्रमोद पांडेय जी ने नियुक्त किया था तत्पश्चात स्व.श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा जी के नेतृत्व में मैने कैलासवासी महाराज से मुलाकात कर युवराज साहब की ताजपोशी के समय से ही श्रीमंत महाराज साहब के नेतृत्व में कार्य करना शुरू किया। 2005 में मेरी शादी में श्रीमंत महाराज साहब हम दोनों को आशीर्वाद देने भी आये थे ।श्रीमंत ने 2009 में कांग्रेस पार्टी से नगर निगम चुनाव में डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी को वार्ड 18 से टिकिट दिया और 2014 में पुनः नगर निगम चुनाव में वार्ड 13 से मुझे टिकिट देकर आशीर्वाद प्रदान किया था।
मार्च 2020 में होली के समय जब श्रीमंत महाराज साहब ने कांग्रेस छोड़ी थी तभी में ओर मेरी पत्नी ने भी कांग्रेस छोड़कर महाराज के साथ ही जाने के निर्णय लिया था। पिछले दिनों मुख्यमन्त्री श्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेशाध्यक्ष श्री बी डी शर्मा,महाराज साहब ने जब कार्यकर्ताओ को शपथ दिलाई थी तब फूलबाग ओर वीनस वेंक्विट में हम दोनों ने भाजपा की सदस्यता ले ली थी।
वर्तमान में सम्पन्न हुए विधानसभा के उपचुनाव में हम दोनों ने शुरू से ही श्रीमंत के नेतृत्व में पिछले दिनों भाजपा जॉइन की ओर भाजपा के सभी प्रत्याशीयों के समर्थन में खुलकर कार्य किया।
पर आज कुछ कांग्रेसियो के द्वारा निष्काशन की खबर समाचार पत्रों में पढ़ कर एक ही बात कहूंगा कि ” खिसयानी बिल्ली खम्बा नोचे”।