a
Copyright Hindustan Media Diary
अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त-स्वास्थ्य विभाग पर कलेक्टर की नाराजगी, डीएचओ एवं अकाउंटेंट को नोटिस के साथ सिविल सर्जन का प्रतिवेदन भोपाल भेजनें के निर्देश!
Homeदमोह‘‘सीएमएचओ द्वारा व्‍हीएचएनडी सत्र में अनुपस्थित पाये जाने कारण बताओ नोटिस।

‘‘सीएमएचओ द्वारा व्‍हीएचएनडी सत्र में अनुपस्थित पाये जाने कारण बताओ नोटिस।

‘‘सीएमएचओ द्वारा व्‍हीएचएनडी सत्र में अनुपस्थित पाये जाने कारण बताओ नोटिस।

दमोह:-  मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी द्वारा व्‍हीएचएनडी सत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सीएचओ, एएनएम को हाईरिस्‍क गर्भवती महिलाओं की पहचान सुरक्षित संस्‍थागत प्रसव का प्रबंधन के संबंध में समुचित निर्देश दिये। सीएमएचओ डॉ. त्रिवेदी ने आंगनबाडी केन्‍द्रों में चल रहे व्‍हीएचएनडी सत्रों के अवलोकन दौरान मौजूद गर्भवती महिलाओं को अपने शिशुओं को पूर्ण टीकाकृत कराने की शपथ दिलाई । उन्‍हें कोविड-१९ संक्रमण से स्‍वयं एवं परिवार के सदस्‍यों के बचाव के लिये मास्‍क पहनने एवं समुचित दूरी  बनाये रखने की भी हिदायत दी। जोरतलाखुर्द में सीएचओ के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्‍हें नोटिस जारी किया गया ।
हैल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर मारूताल में चोरी का मामला संज्ञान में आने पर सीएमएचओ डॉ. त्रिवेदी ने मारूताल पहुंचकर सीएचओ से चर्चा की। सीएचओ ने भवन में रखे उपकरण्‍ जैसे बीपी इन्‍सट्रूमेंट, ग्‍लूकोमीटर, रजिस्‍टर, 03 कुर्सियां, बल्‍ब इत्‍यादि की चोरी होने का जिक्र किया। उन्‍होंने बताया कि, इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment