उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी स्थानांतरित, उप पुलिस अधीक्षक निलंबित।
भोपाल:- उज्जैन की घटना को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।
वहीं दूसरी ओर उज्जैन के उप पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिये थे। गृह विभाग द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री रजनीश कश्यप को अपने क्षेत्राधिकार में पदीय कर्त्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में श्री कश्यप का मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय भोपाल रहेगा।