a
Copyright Hindustan Media Diary
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृस्टि से कलेक्टर ने किए पदस्थापना आदेश!-जहां में खड़ा हूं वहां आप भी हो सकते है :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-ई-लोकिंग सिस्टम वाले टेंकरो की मदद से सरकारी रिफाइनरियो से लिया जायेगा डामर :- लोक निर्माण मंत्री-संगम केवल तीर्थ नहीं, बल्कि अध्यात्म, श्रद्धा और संस्कार का प्रतीक हैं :- राजेंद्र शुक्ल-10वीं एवं 12वीं की परीक्षा टाइम टेबल में संशोधन, देखें संशोधित समय सारणी?-विधुत चोरी के 808 प्रकरण दर्ज, 63 लाख से अधिक की बिलिंग, 18 लाख से अधिक की वसूली!-जिले में 3 अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-कार्यवाहक पुलिस निरिक्षकों के तबादले, एस पी ने जारी किए आदेश!-ग्वालियर की बेटी ने प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया!-विश्व कप जीतने पर भारतीय पुरुष एवं महिला टीम को बधाई :- मुख्यमंत्री
Homeझाबुआसहायक आयुक्त एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित पांच अधिकारियों को शौकाज नोटिस जारी।

सहायक आयुक्त एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित पांच अधिकारियों को शौकाज नोटिस जारी।

सहायक आयुक्त एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित पांच अधिकारियों को शौकाज नोटिस जारी।

झाबुआ:-  कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने विभिन्न विभागों के पांच अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर शौकाज नोटिस जारी किए है। सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग द्वारा एल-1 पर 17, एल-2 पर 6, एल-3 पर 11, एल-4 पर 8 इस प्रकार कुल 42 शिकायतों का समय पर संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर शौकाज नोटिस जारी किए हैं। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा एल-1 पर 11, एल-2 पर 6, एल-3 पर 6, एल-4 पर 9, इस प्रकार 32 शिकायतों, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण द्वारा एल-1 पर 13, एल-2 पर 4, एल-3 पर 16, एल-4 पर 34 इस प्रकार कुल 67 शिकायतों, लीड बैंक मेनेजर द्वारा एल-1 पर 26, एल-2 पर 4, एल-3 पर 4, एल-4 पर 13 इस प्रकार कुल 47 शिकायतों, तथा ई-गवर्नेन्श मेनेजर द्वारा एल-1 पर 5, एल-2 एवं एल-4 पर 1-1 इस प्रकार कुल 67 शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने पर शौकाज नोटिस जारी किए गए है। श्री सिंह ने इन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तीन दिवस में इन लंबित शिकायतों का शतप्रतिशत समाधानकारक यथा संभव संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। इसकी पुनरावृत्ति होने पर आगामी वेतन कटोत्रा किया जाएगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment