a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलकलेक्टर ने 211 कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के दिए निर्देश।

कलेक्टर ने 211 कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के दिए निर्देश।

कलेक्टर ने 211 कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के दिए निर्देश।

ग्वालियर:-  विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिये नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को समय-सीमा में पूर्ण करें। निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए।

निर्वाचन के लिये मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है। प्रशिक्षण में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहे 211 कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश भी कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री टी एन सिंह, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं डबरा (अजा.) के रिटर्निंग ऑफीसर सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में यह भी निर्देशित किया है कि राजनैतिक कार्यक्रम जो अनुमति के पश्चात आयोजित किए जा रहे हैं उनकी शतप्रतिशत वीडियोग्राफी कराई जाए। इसके साथ ही निर्वाचन के लिये गठित दल आवश्यक चैकिंग का कार्य भी प्रभावी रूप से करें। उन्होंने मतदान दलों को व्यवस्थित करने की कार्रवाई भी तत्परता से करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए। ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायतों के माध्यम से मतदान केन्द्रों को तैयार करने की जवाबदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में 80 वर्ष से अधिक, दिव्यांग तथा कोविड संक्रमित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा के संबंध में भी समीक्षा की। उन्होंने तीनों रिटर्निंग ऑफीसरों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से चिन्हित सभी मतदाताओं से पोस्टल बैलेट भरवाने और प्राप्त करने की कार्रवाई निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन से मतदान की प्रक्रिया का डेमो भी देखा। इसके साथ ही उन्होंने सीईओ जिला पंचायत को कहा है कि तीन स्थानों पर प्रशिक्षण हेतु मतदान केन्द्र तैयार कर कर्मचारियों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के उपयोग का प्रशिक्षण दिलाया जाए। मतदान दल के कर्मचारी मतदान से पूर्व इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के उपयोग की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें। इसके लिये प्रशिक्षण अनिवार्य है।
उन्होंने बैठक में शिकायत शाखा को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए। शिकायत शाखा में प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत को दर्ज कर उस पर आवश्यक कार्रवाई समय-सीमा में सुनिश्चित की जाए। की गई कार्रवाई से संबंधित को भी अवगत कराया जाए।
नोडल अधिकारियों की प्रतिदिन प्रात: 11 बजे होगी बैठक
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया है कि विधानसभा उप निर्वाचन में नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की मॉनीटरिंग के लिये प्रतिदिन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात: 11 बजे नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की जायेगी। इस बैठक में नोडल अधिकारियों द्वारा सौंपे गए कार्यों की मॉनीटरिंग के साथ-साथ आयोग द्वारा जारी किए गए नवीनतम आदेशों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन सम्पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी नोडल अधिकारी स्वयं ही बैठक में आएँ। नोडल अधिकारी अपने प्रतिनिधि को किसी भी हाल में बैठक में न भेजें। विशेष परिस्थिति में अनुमति लेकर ही प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित हों।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment