यह पब्लिक है, सब जानती है, ग्वालियर की दो विधानसभा क्षेत्रों में विकास की झड़ी, शेष दरकिनार कर्मों?
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के आगाज के चलते ग्वालियर की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, दोनों ही सीटों पर कामयाबी हासिल करने के लिए विकास की ऐसी गंगा बहाई जा रही है कि जिसे देखकर अन्य विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि हमारा विधानसभा क्षेत्र पूर्ण विकसित विधानसभा क्षेत्रों की श्रेणी में आता है। यहां विकास की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि जबसे विधान सभा उपचुनाव की दस्तक शुरू हुई है तभी से विधानसभा 15 ग्वालियर एवं 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास सहित भूमिपूजन समारोह आयोजित किए जाते रहे हैं। करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जो कि यह साबित करने का प्रत्यक्ष उदाहरण है कि यह सब एक राजनैतिक रोटियां सेंकने का तरीका हो सकता है? या फिर बोट के लिए जनता को प्रलोभन दिया जा रहा है। यह तो भविष्य की गर्त में दफन हैं। परन्तु यह सच्चाई है कि जनता सब समझती है। क्या अन्य विधानसभा क्षेत्रों में विकास की जरूरत नहीं है? क्या अन्य विधानसभा क्षेत्र पूर्ण विकसित है? यह सवाल जहन में निरंतर उठ रहे हैं।