03 दुकाने सील 175 उल्लंघनकर्ता अस्थाई जेल में निरूद्ध।
उज्जैन:- बगैर मास्क पहने दुकानदारी करना आज भैरवगढ़ के दो मेडिकल स्टोर्स (इरम एवम महाकाल मेडीकल) एवं शास्त्री नगर के नवकार जनरल स्टोर्स को महंगा पड़ गया। कोरोना स्क्वाड टीम के मजिस्ट्रट श्री श्रीकांत शर्मा , श्री अनिरुद्ध मिश्रा व श्री अभिषेक शर्मा की टीम द्वारा उक्त तीनों दुकाने सील कर दी गई तथा दुकानदारो को हिदायत दी गई है कि वे भविष्य में भी खुद मास्क पहन कर दुकानदारी करें और दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को मास्क पहने हो तभी सामग्री का विक्रय करें।
कोरोना स्क्वाड टीम द्वारा आज उज्जैन शहर के 175 उल्लंघन कर्ताओं को अस्थाई जेल में निरुद्ध किया एवं मास्क पहनने की शपथ दिलवाई। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा पूर्व में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर आमजन को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं, किन्तु इस निर्देश का पालन न करते हुए लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। उज्जैन शहर में मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर द्वारा विभिन्न अधिकारियों की टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश अनुसार आज विभिन्न अधिकारियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में 175 उल्लंघनकर्ताओं को पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में निरूद्ध किया गया तथा उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी गई। उक्त जानकारी ए डी एम श्री जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा दी गई।