सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस।
कटनी:- सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान समय सीमा की बैठकों में कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निरन्तर दिये जा रहे निर्देशों के बावजूद लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को बार-बार कार्य क्षेत्र से बाहर करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
लोक स्वास्थ्य विभगा के अन्तर्गत सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज एवं शिकायतों का उचित निराकरण नहीं करते हुये एक शिकायत को 32 बार लोक स्वास्थ्य एवं जिला अस्पताल के कार्य क्षेत्र से बाहर किया गया है। जिसके कारण शिकायत 600 दिवस के बाद भी बिना निराकरण लंबित प्रदर्शित हो रही है। जबकि शिकायत निराकरण के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एल-2 और सिविल सर्जन एल-1 स्तर के प्रावधानित और उत्तरदायी अधिकारी हैं।
कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने सीएमएचओ और सीएस अस्पताल के इस कृत्य को लापरवाही और उदासीनता मानते हुये सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन भी माना है। कलेक्टर ने दोनो अधिकारियों को 28 सितम्बर की दोपहर 1 बजे समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण और निराकरण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।