नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पुनः 23 एवं 24 सितम्बर को।
टीकमगढ़:- जिले की नगर पालिका टीकमगढ़, नगर परिषद कारी, बडागांव (धसान), बल्देवगढ़, खरगापुर, पलेरा, जतारा तथा लिधौराखास में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये) वार्डों का आरक्षण नियम के अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 26 दिसम्बर 2019 को तथा नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 25 जुलाई 2020 को की गयी थी। वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही में त्रुटि परिलक्षित होने के कारण आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा टीकमगढ़ जिले की नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पुनः कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
तदनुसार टीकमगढ़ जिले की नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के लिये आरक्षण की कार्यवाही 23 सितम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे से उत्सव भवन में की जायेगी। इसी प्रकार नगर परिषद कारी, बड़ागांव (धसान), बल्देवगढ़, खरगापुर, पलेरा, जतारा, लिधौराखास के लिये आरक्षण की कार्यवाही 24 सितम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे से उत्सव भवन में की जायेगी। आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के समय जो भी नागरिक/जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहना चाहते हो, वे निर्धारित तिथि एवं समय पर सोषल डिस्टेंसिंग एवं माक्स धारण कर उपस्थित रह सकते है।