a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलचंबलसुमावली विधानसभा क्षेत्र को 70 करोड के विकास कार्यों की सौगात, विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे:- शिवराज सिंह

सुमावली विधानसभा क्षेत्र को 70 करोड के विकास कार्यों की सौगात, विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे:- शिवराज सिंह

सुमावली विधानसभा क्षेत्र को 70 करोड के विकास कार्यों की सौगात, विकास में कोई कसर नहीं छोडेंगे:- शिवराज सिंह

मुरैना:-  मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा को शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सुमावली क्षेत्र की जनता को 70 करोड के विकास कार्यों की सौगात दी है। ग्राम पंचायत छैरा पर हुए भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से आने वाले उपचुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की जिससे इस क्षेत्र में विकास के कार्य और तेज गति से हो सकें। सुमावली विधानसभा में जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पहले 70 करोड के कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।

सभा संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि वह आज से पहले जब पहली बार सुमावली विधानसभा के छेरा में आए थे तब वे छठवीं क्लास में पढ़ते थे और वे यहां अपनी बड़े भाई यानी बुआ जी के लड़के की शादी में आए थे। इस दौरान वह यहां पर तीन दिनों तक मुरैना और छेरा में रुके थे। तब से उन्हें इतने सालों बाद भी यहां के मिर्च पकोड़े बहुत याद आते हैं। मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश में जब 15 महीने पहले चुनाव हुए और कांग्रेस की सरकार बनी तो हमने तो सोच लिया था कि विपक्ष में रहकर झंडे डंडे लेकर दोबारा से जनता की हक की लडाई में जुट जाएंगे लेकिन श्री सिंधिया और उनके साथियों ने कांग्रेस की वह हालात कर दी जैसे सगाई किसी और ने की, लेकिन बरात लेकर कोई और आया हो और दुल्हन को ले गया हो। उन्होंने उपचुनाव जीतने के बाद वादा किया है की विधानसभा सुमावली में विकास कार्याेर् में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर अपने जोशीले भाषण में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने चिर परिचित अंदाज में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और और दिग्विजय सिंह को प्रदेश का सबसे बड़ा गद्दार बताया। ज्योतिरादित्य ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 15 महीनों के कार्यकाल में इन दोनों नेताओं के कारण एक भी जनसेवा का कार्य नहीं हो पाए। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने वादाखिलाफी करते हुए किसानों के ऋण माफ नहीं किए। इतना ही नहीं कन्यादान योजना का पैसा बेटियों तक नहीं पहुंचा। प्रदेश के नौजवान को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। श्री सिंधिया ने कहा कि आज जब ऐसे माहौल में जहां लोग छोटे-छोटे पदों के लिए लालसा रखते हैं वहां एक झटके में उन्होंने और उनके साथियों ने जनता के मान सम्मान के लिए अपने पदों का त्याग कर दिया लेकिन इन सबके बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सभी को गद्दार कहते हैं असल मायने में मध्यप्रदेश के असली गद्दार यह दोनों हैं। श्री सिंधिया ने कहा,कि जब जब प्रदेश में जनता के साथ कोई गद्दारी करेगा तो उनका पसीना क्या उनका खून भी जनता के लिए हाजिर होकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगा।

सभा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सुमावली विधानसभा के खैरा गांव को ऐतिहासिक आदर्श गांव बताया और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली का बखान करते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री गांव, गरीब किसान, नौजवान , मजदूर और बहन व बेटियों के सम्मान के लिए जीते हो और और राजनीति करते हो आज के दौर में ऐसा मुखिया सहज ही मिलना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने श्री सिंधिया और उनके साथियों की तारीफ करते हुए कहा कि मप्र के भविष्य को देखते हुए जिन्होंने एक झटके में स्वार्थी सरकार को लात मार दी और जनता का मान सम्मान बनाए रखा। लेकिन अब सुमावली विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी एदल सिंह कंसाना, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह , सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्वयं मैं… हम चारों की एक हजार एक सौ ग्यारह डिग्री की ताकत विकास में लगेगी और क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं बचेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment