a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलचंबलतीन उपयंत्रीयों को कारण बताओ नोटिस जारी।

तीन उपयंत्रीयों को कारण बताओ नोटिस जारी।

तीन उपयंत्रीयों को कारण बताओ नोटिस जारी।

श्योपुर:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश शुक्ल ने जिले के उपयंत्री, मनरेगा, सीएफटी मकडावदाकलां जनपद पंचायत श्योपुर  राजकुमार पाराशर, जैदा जनपद पंचायत श्योपुर  हरिशंकर जाटव, गोहटा जनपद पंचायत विजयपुर श्रीमती आरती सेंगर को महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लेबर बजट को अर्जित करने हेतु अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के द्वारा व्हीसी में निर्देश दिये गये है कि कुल एक्टिव वर्कर का 33 प्रतिशत लेबर प्रतिदिन ग्राम पंचायत में नियोजन होना चाहिए। उक्त के क्रम में आपको पत्र एवं व्हाट्सएप पर सतत निर्देश देने के उपरांत भी आपकी सीएफटी की 10 सितंबर 2020 को लेबर अत्यंत कम है। आपकी सीएफटी में प्रगति यह दर्शाती है कि आप कार्य करने में कोई रूचि नही ले रहे है। उक्त स्थिति शासन के नियमों के विरूद्ध अनुशासनहीनता एवं अकर्मण्ढता की श्रेणी में आती है। जिस पर से कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये है।
जारी सूचना पत्र में कहा है कि 15 सितंबर 2020 तक लक्ष्य अनुसार प्रगति अर्जित कर अधोहस्ताक्षरकर्ता को लिखित में, समक्ष में उपस्थित होकर अवगत करायेगे अन्यथा की स्थिति में यह माना जावेगा कि आपको कुछ नही कहना है। आपके विरूद्ध संविदा नीति 2018 की कण्डिका 6 के अनुसार संविदा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होगे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment