a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeभोपालचुनौती को अवसर में बदलने और खेल के क्षेत्र में नित नए नवाचार को प्रारंभ कर क्रियान्वित करने में प्रयासरत हैं श्रीमती सिंधिया।

चुनौती को अवसर में बदलने और खेल के क्षेत्र में नित नए नवाचार को प्रारंभ कर क्रियान्वित करने में प्रयासरत हैं श्रीमती सिंधिया।

चुनौती को अवसर में बदलने और खेल के क्षेत्र में नित नए नवाचार को प्रारंभ कर क्रियान्वित करने में प्रयासरत हैं श्रीमती सिंधिया।

भोपाल:-  संपूर्ण विश्व में कोविड महामारी के कारण जन जीवन असामान्य हो गया है इस संकट काल में खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया चुनौती को अवसर में बदलने और खेल के क्षेत्र में नित नए नवाचार को प्रारंभ कर क्रियान्वित करने में प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को श्रीमती सिंधिया ने लगभग दो घंटे अमेरिकन ओलम्पिक, पैरा ओलम्पिक एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट श्री कैली स्कीनर के साथ ‘ स्पोर्ट्स हाई परफारमेंस लीडरशिप’ प्रोग्राम के लाइव ऑनलाइन सेशन में चर्चा की। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण विश्व भर में खेल गतिविधियां बंद थी। प्रदेश में अनलॉक के बाद खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का सिलसिला चरणबद्ध रूप से शुरू किया गया है। अब खिलाड़ी और प्रशिक्षक स्पोर्टस हाई परफारमेंस लीडरशिप प्रोग्राम की मदद से बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोचने से ही इनोवेशन की शुरूआत होगी।

श्री कैली ने स्केटिंग, थ्रो, रनिंग के उदाहरण के साथ बताया कि कैसे खेलों में इनोवेशन का उपयोग कर हाई परफारमेंस ओलम्पिक में अचीव किया जा सकता है। उन्होंने अपने सेशन में टेलेंट आइडेंटिफिकेशन तथा टेलेंट ट्रांसफर में अमेरिका में किए गए इनोवेशन की जानकारी दी। इस अवसर पर संचालक, खेल और युवा कल्याण श्री पवन कुमार जैन, पुरूष एवं महिला हॉकी के मुख्य प्रशिक्षक श्री राजिन्दर सिंह, श्री परमजीत सिंह, घुड़सवारी प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ, वॉटर स्पोर्ट्स प्रशिक्षक श्री जी.एल. यादव, श्री दलबीर सिंह, पीजूष बरोई, एथलेटिक्स प्रशिक्षक श्री एस.के. प्रसाद, विरेन्द्र डबास, सुश्री अनुपमा, बॉक्सिंग प्रशिक्षक श्री रोशनलाल सहित संचालनालय के सभी सहायक संचालक उपस्थित थे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment