विधानसभा उप चुनाव हेतु जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त।
ग्वालियर:- जिले की तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले उप चुनाव 2020 हेतु ईवीएम कमीशनिंग, मतदान सामग्री का वितरण एवं मतगणना एवं संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के निर्वाचन कार्यों में आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शासकीय अधिकारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं विधानसभावार मास्टर्स ट्रेनर्स नियुक्त किए हैं। कलेक्टर ने सभी मास्टर्स ट्रेनर्स को निर्देश दिए हैं कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के दिशा-निर्देशों का भलीभाँति अध्ययन कर लें।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने बताया कि जिला स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स डीएलएमटी के रूप में 12 शासकीय सेवकों को जबकि विधानसभा स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स एएलएमटीएस के रूप में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-15 के लिये 9 अधिकारियों को, पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-16 के लिये 9 अधिकारियों और डबरा विधानसभा क्षेत्र (अजा) के लिये 9 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जबकि निर्वाचन कार्य के लिये 9 अधिकारियों को रिजर्व के रूप में नियुक्त किया गया है।