a
Copyright Hindustan Media Diary
प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृस्टि से कलेक्टर ने किए पदस्थापना आदेश!-जहां में खड़ा हूं वहां आप भी हो सकते है :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-ई-लोकिंग सिस्टम वाले टेंकरो की मदद से सरकारी रिफाइनरियो से लिया जायेगा डामर :- लोक निर्माण मंत्री-संगम केवल तीर्थ नहीं, बल्कि अध्यात्म, श्रद्धा और संस्कार का प्रतीक हैं :- राजेंद्र शुक्ल-10वीं एवं 12वीं की परीक्षा टाइम टेबल में संशोधन, देखें संशोधित समय सारणी?-विधुत चोरी के 808 प्रकरण दर्ज, 63 लाख से अधिक की बिलिंग, 18 लाख से अधिक की वसूली!-जिले में 3 अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-कार्यवाहक पुलिस निरिक्षकों के तबादले, एस पी ने जारी किए आदेश!-ग्वालियर की बेटी ने प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया!-विश्व कप जीतने पर भारतीय पुरुष एवं महिला टीम को बधाई :- मुख्यमंत्री
Homeबालाघाटआधुनिक समाज के लिए अनूठी पहल , कलेक्ट्रेट में कराया गया चार जोड़ों का विवाह।

आधुनिक समाज के लिए अनूठी पहल , कलेक्ट्रेट में कराया गया चार जोड़ों का विवाह।

आधुनिक समाज के लिए अनूठी पहल , कलेक्ट्रेट में कराया गया चार जोड़ों का विवाह।

बालाघाट:-  कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत गत दिवस 25 अगस्त को चार जोड़ों का विवाह कराया गया है । विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम ने चारों जोड़ों का गवाहों के समक्ष विवाह करवाया और उन्हें विवाह प्रणाम पत्र प्रदान किया। इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते हुए समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने व जात पात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है।
लालबर्रा तहसील के ग्राम नेवरगांव के निवासी 22 वर्षीय आमित कुमार जामरे 22वर्ष एवं तहसील लालबर्रा ग्राम रामजी टोला की निवासी 19 वर्षीय प्रियंका हरदे, तहसील खैरलांजी के ग्राम कचेखनी के प्रवीण मेंश्राम एवं खैरलांजी निवासी मनोरमा विश्वास, लालबर्रा तहसील के ग्राम नेवरगांव निवासी 30 वर्षीय मनोज पाटिल एवं किरनापुर तहसील के ग्राम पिपरझरी की निवासी 23 वर्षीय रता खंजरे तथा मंडला के गाजीपुर वार्ड नं.9 निवासी 32 वर्षीय अभिषेक खत्री एवं बालाघाट भरवेली वार्ड नं.19 की निवासी 26 वर्षीय उपासना ने विशेष विवाह अधिकारी के समक्ष विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।
इस विवाह में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के म‍हाप्रबंधक श्री अखिल चौरसिया द्वारा मंत्रोच्‍चार कर विवाह सम्पन्न कराया गया। वर एवं वधु ने एक दूजे को वरमाला पहनाकर मिठाई खिलाई और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया । विवाहित जोड़े इस विवाह से प्रसन्न थे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment