अनियमितताओं को लेकर लोक सेवा केन्द्र मुरार के संचालक को नोटिस।
ग्वालियर:- लोक सेवा केन्द्र मुरार के संचालक द्वारा अपने कार्य क्षेत्र मुरार तहसील के अलावा जिले की अन्य तहसीलों के मूलनिवासी एवं आय प्रमाण-पत्रों के आवेदन पत्र अपनी आईडी में दर्ज करने के आरोप में लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रभारी अधिकारी द्वारा लोक सेवा केन्द्र मुरार के संचालक सुशील शिवहरे को नोटिस जारी कर 7 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि लोक सेवा केन्द्र मुरार पर मुरार तहसील के कार्य क्षेत्र को छोड़कर अन्य तहसीलों के आवेदकों के आय एवं मूलनिवासी प्रमाण-पत्र समाधान एक दिवस सेवा के तहत बनाए जाने पर प्रतिबंधित है। इसके बाद भी अनावश्यक रूप से मुरार केन्द्र के संचालक द्वारा अन्य क्षेत्रों के आवेदन पत्र अपनी आईडी में दर्ज करने से जिले के अन्य लोक सेवा केन्द्र वीजीएफ की श्रेणी में आ जाने के कारण लोक सेवा प्रबंधन विभाग के प्रभारी अधिकारी द्वारा लोक सेवा केन्द्र मुरार के संचालक सुशील शिवहरे को नोटिस देते हुए 7 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और कहा कि क्यों न आरएफपी की कंडिका 9 (अ) के तहत 250 रूपए प्रति आवेदन पत्र के हिसाब से अर्थदण्ड राशि अधिरोपित की जाए।