शासकीय कार्यालयों में सदभावना दिवस मनाने के निर्देश।
ग्वालियर:- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 20 अगस्त 2020 को सदभावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सदभावना दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयों में प्रात: 11 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सदभावना की शपथ दिलाई जायेगी।
संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में 20 अगस्त को सदभावना दिवस के रूप में मनाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को अपने-अपने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में प्रात: 11 बजे सदभावना की शपथ दिलाने के दिशा-निर्देश जारी करने को कहा है।
संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने यह भी कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के परिपालन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए सभी कार्यालयों में शपथ का आयोजन किया जाए।