बेटी है तो कल है संस्था ने शहर में महिलाओं/ बेटियों पर बढ़ छेड़छाड़ के मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ग्वालियर:- बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की अध्यक्ष डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि शहर के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार पिछले 24 घण्टे में दुष्कर्म ओर नाबालिक बेटियों से छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे है, अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे है। अपराधियों पर अंकुश न लग पाने के कारण उनके हौसले बुलंद हो रहें हैं। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही होना चाहिए।
आज बेटी है तो कल है कि अध्यक्षा ने अपने शिष्ट मंडल के साथ अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जो मांग की है वह इस प्रकार हैं कि:-
1- सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने के मामले में जो भी आरोपी है, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
2-मुरार में 6 साल की बच्ची के साथ 13 वर्षीय किशोर ने अश्लील हरकत की है उस पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए।
3- आज शहर में बेटियो एव महिलाओ के साथ निरन्तर आपराधिक ओर छेड़छाड़ के मामले बढ़ रहे है उन पर शीघ्र ही अंकुश लगाया जाए जिससे शहर की महिलाए ओर बेटियां बेख़ौफ़ कभी भी कही भी घूम सकें।
4- शहर के सभी थानों में महिला काउंसलर की व्यवस्था हो जिससे वह फरियादी महिला की मदद कर सकें।
साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि महिलाएं को भी अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखने के लिए शीघ्र अति शीघ्र लाइसेंस बनवाये जाए। इन सभी मांगो को लेकर आज संस्था के एक डेलीकेशन ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए में ज्ञापन सौंपा।