बेटी बचाओ, प्रकृति एवं जन्माष्टमी थीम पर महिलाओं एवं बेटियों ने बनाई मनमोहक रंगोली।
ग्वालियर:- बेटी है तो कल सामाजिक संस्था की मीडिया प्रभारी अंजुम बानो ने बताया कि संस्था द्वारा “हरियाली महोत्सव” के अंतर्गत ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चतुर्थ चरण में “रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक पूनम गिरी ओर जज के रूप में संस्था अध्यक्ष डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी ,सोनल पाल एव संगिता अग्रवाल रही।
कार्यक्रम पूर्णतः ऑनलाइन था जिसमे सभी ने अपने अपने घरों के आंगन एवं दरवाजे पर बेटी बचाओ, श्रीकृष्ण जन्मस्टमी एव हरियाली पर मनमोहन रंगोली बनाते हुए ऑनलाइन फोटो भेजे।आयोजन में लगभग 50 से अधिक बहनों ने भाग लेते हुए रंगोली के फोटो भेजे।
इस संदर्भ में डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा अपने अपने घरों में पूरी लगन और मेहनत से हमारी बेटियों एव महिलाओ ने इतनी सुंदर सुंदर रंगोली बनाई है, जिन्हें देखते नजर नही हट रही है यह रंगोली इतनी मनमोहक है कि जजमेन्ट करने में काफी मसक्कत करना पड़ी।
*हरियाली महोत्सव*
*रंगोली ऑनलाइन प्रतियोगिता*
यह प्रतियोगिता तीन वर्ग में आयोजित की गई थी जसमे
“ए” वर्ग में प्रथम स्थान पर
शिवांगी पाल -वंशिता अग्रवाल एवं जया निगुडकर रही।
वही ” बी ग्रुप में द्वितीय स्थान पर
रश्मि नागर-दीपाली बाथम एव साक्षी राजावत रही।
“सी ग्रुप के तृतीय स्थान पर
पूजा खेमानी-प्रियंका अग्रवाल एव नेहा अग्रवाल रही।
वही “डी” ग्रुप में चतुर्थ स्थान पर-भावना निरंकारी एव अर्पिता अग्रवाल विनर रही।
प्रतियोगिता का की उपसंयोजिका पूनम गिरी एव जजमेन्ट सोनल पाल व सांगिता अग्रवाल ने किया।
इन सभी विजेताओं को जल्द ही
ई-सर्टिफिकेट एव जजमेन्ट सोनल पाल की तरफ पांचो विजेताओं को गिफ्ट दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता में सोनल पाल,सांगिता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, पूनम गिरी रेखा अग्रवाल सपना पाल ,ज्योति दुबे,प्रियंका अग्रवाल ने सहयोग प्रदान किया।
वही संस्था द्वारा अभी *देशभक्ति पर चित्रकला प्रतियोगिता * ओर *बाँसुरी सजाओ प्रतियोगिता* के पंजीयन किये जा रहे है जो भी प्रतिभागी प्रतियगीता में पंजीयन करना चाहे वह निःशुलक पंजीयन करा सकते है।