सिंधिया खेमें से हो सकते हैं, नये परिवहन आयुक्त।
ग्वालियर:- परिवहन आयुक्त मधुकुमार के तबादले के बाद लगभग आधा दर्जन के करीब आईपीएस अधिकारी परिवहन आयुक्त बनने के लिए अपनी अपनी गोटियां बिठाने में लगे हुए हैं। सरकार के वित्तीय प्रबंधन के लिए यह पद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मध्यप्रदेश शासन के हलकों में सबकी निगाहें टिकी हुई है कि आगामी परिवहन आयुक्त कौन होगा?
सूत्रों के अनुसार इस समय आधा दर्जन के करीब आईपीएस अधिकारी परिवहन आयुक्त बनने के लिए लामबंद हो चुके हैं। जिनमें से तीन नाम उभरकर सामने आ रहे हैं, वे है एडीजी विपिन माहेश्वरी, अजय शर्मा और मुकेश जैन। इनमें से मुकेश जैन का परिवहन आयुक्त बनना तकरीबन तय माना जा रहा है? क्योकि मुकेश जैन ज्योतिरादित्य सिंधिया के ओएसडी रहें हैं। और परिवहन विभाग भी सिंधिया खेमें में ही है।