गलत करें नहीं और वास्तविकता कभी छुपाए नहीं:- कलेक्टर
गुना:- कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने निर्देशित किया है कि विभागीय अधिकारी तनाव रहित होकर दायित्वों का निर्वहन करें। शासन की मंशानुसार योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन तथा जनहित के कार्यो को मूर्तरूप देने में कोताही नही करें। पारदर्शी रहें, गलत करें नहीं और वास्तविकता कभी छुपाए नहीं। जो भी करें खुश होकर बेहतर करें। उन्होंने यह निर्देश आज यहां जिला कोविड-।9 के तहत जिले में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा के दौरान दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख, मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.बुनकर, सिविल सर्जन श्री एस.के. श्रीवास्तव सहित जिल के समस्त नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान व्यक्ति अपने-अपने घरों में रहे है। लेकिन विभिन्न गतिविधियों के प्रारंभ होने से व्यक्तियों के बाहर निकलने के कारण कोरोना संक्रमण की संभावनाएं बहुत बढ़ी हैं। इसके साथ ही संक्रमण के फैलाव की चुनौतियां भी बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन 24 घंटे के भीतर हो तथा समस्त कार्रवाईयां पूरी कर ली जाएं। इसमें किसी प्रकार कि कोताही नही हो।
इस अवसर पर उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर नगरीय निकायों में व्यवस्थाओं, स्वच्छता, सब्जी और फल मण्डियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा मण्डियों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और हाथ सेनेटाइज के लिए दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित रहे। दुकानों में ग्राहकों के बीच की दूरी नियंत्रित करने, पर्याप्त संख्या में जमीन पर गोले का चिन्ह बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध नियमित चालानी कार्रवाई हों। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना को गुना नगरीय निकाय की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने, निकाय में उपलब्ध संपूर्णं मानव संसाधन का पूरी क्षमता के साथ उपयोग करने के निर्देश दिए। इस हेतु उन्होंने 2 दिवस की समय सीमा तय की।